शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

अमृतसर यात्रा

 हरमंदिर साहिब और जलियांवाला बाग- अमृतसर
प्रत्येक शहर का अपना एक इतिहास होता है, अपनी सभ्यता और संस्कृति होती है। और उसी के कारण वह शहर जाना जाता है। पंजाब का अमृतसर एक ऐसा ही शहर है जो अपनी संस्कृति और इतिहास के कारण स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने की योग्यता रखता है।
     अमृतसर सर इतिहास में जितना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए जाना जाता है उतना ही वह अपना महत्व धार्मिक दृष्टि से रखता है। 
हरिमंदिर साहिब- अमृतसर
हरिमंदिर साहिब- अमृतसर
31 अक्टूबर की सुबह हम दोनों अमृतसर पहुंचे। एक ऑटो
 वाले की मदद से एक होटल में जा ठहरे। स्नान आदि से निवृत्त होकर जो सब से पहले इच्छा जगी वह चाय की थी। होटल की महंगी चाय की बजाय हमने बाहर से चाय पीने की सोची और यह सोच सार्थक रही।