धर्म
नगर में यहां पसरा है सन्नाटा
सिसकती है हवाए
निस्तब्ध आसमान देखता है,
बेबस धरा पर
धर्म के नाम हुए अधर्म।
सफेद दीवार पर रक्त के छींटे
जो कभी नही बता सकते
किस धर्म के है।
गली में पडी क्षत-विक्षत
अर्धनग्न लाशें
धर्म से विमुख।
जलते हुए घरों
रह रह कर उठता है विलाप,
दर्द से भी भीगा क्रंदन
चीर जाता है नीरवता
और दर्द कभी धर्म नहीं देखता।
ये सब हुआ है
उसी धर्म के नाम पर,
‘‘जो जोड़ता है,तोड़ता नहीं।’’
नगर में यहां पसरा है सन्नाटा
सिसकती है हवाए
निस्तब्ध आसमान देखता है,
बेबस धरा पर
धर्म के नाम हुए अधर्म।
सफेद दीवार पर रक्त के छींटे
जो कभी नही बता सकते
किस धर्म के है।
गली में पडी क्षत-विक्षत
अर्धनग्न लाशें
धर्म से विमुख।
जलते हुए घरों
रह रह कर उठता है विलाप,
दर्द से भी भीगा क्रंदन
चीर जाता है नीरवता
और दर्द कभी धर्म नहीं देखता।
ये सब हुआ है
उसी धर्म के नाम पर,
‘‘जो जोड़ता है,तोड़ता नहीं।’’
अच्छे नैतिक विचार ...सृजन जारी रखें.
जवाब देंहटाएंthanks
हटाएं